Education after 10+2
प्रिय पाठको नमस्कार ,
स्कूल,कॉलेज और फिर जॉब ये सब बहुत ही मुस्किल होता है जैसा आप सोचते हो वैसा तो बिलकुल नहीं यह सच है और शायद आसान भी वो इसलिए की जो मेहनत करता है उसे फल जरूर मिलता है।
पर सच यह है की अगर हम शुरू से मेहनत करें तो फिर हम सक्सेस जरूर होते हैं। तो फिर आप मेहनत कीजिये और सफलता को हासिल कीजिये।
यहाँ पर मैं आपको यह बताऊंगा कि १०+२ के बाद छात्र को कोनसी पढाई करनी चाहिए और कोनसी स्ट्रीम सेलेक्ट करनी चाहिए। क्योंकि ज्यादातर छात्र दसवीं के बाद कन्फूज रहते हैं कि कोनसे सब्जेक्ट से और कोनसी यूनिवर्सिटी से कोर्स करना सही होगा और कोनसी ऐसी स्ट्रीम है जो हमे एक अच्छा जॉब दिलाएगी।
आप सभी को यह ध्यान देना होगा कि कभी भी आपको परेशान नहीं होना है और जल्दबाजी भी नहीं करनी है।
बहुत सारे स्टूडेंट्स जल्दबाजी में या फिर किसी दूसरे की होड़ में आकर गलत स्ट्रीम का चयन कर लेते हैं और बाद में उनको पछताना पड़ता है। सबसे पहले अपने पेरेंट्स से सलाह लेनी चाहिए और जो जरुरी भी होती है क्योंकि माता पिता ही अपने बच्चे के भविष्य के बारे में सही निर्णय लेते हैं। दूसरी बात यह है कि अपनी एबिलिटी को पहचानो और सोचो की मेरी किस चीज मे रूचि है और किस चीज को आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। मैं तो ये कहूँगा कि आप सुनो सब की मगर करो दिल की। मगर इसमें भी एक बात सोचने वाली है कि
जो हम करने जा रहे हैं वो सही है या नहीं। मतलब वो हमारे फ्यूचर को सेव करेगी या नहीं। वो हमे अच्छी जॉब दिलाएगी या नहीं। ये सब सोचने वाली बात है। खुद सोचो और आगे बढ़ो किसी को फॉलो मत करो उसके पीछे मत दौडो। आप खुद समझ जायेंगे कि क्या गलत है और क्या सही है। अब मैं ये क्लियर कर देना चाहता हूँ कि आप को चयन कैसे करना है कि आप क्या चीज अपनी कॉलेज की स्टडी में सेलेक्ट करें। पहली बात जाती है आपकी स्ट्रॉंगनेस्ट यानी आप किस सब्जेक्ट मे बेस्ट हैं आपसे अगर कोई पूछे और आप उस सब्जेक्ट मे परफेक्ट हो तो फिर ये सही रास्ता है आपके फ्यूचर के लिए। तो फिर जो भी करो लाइफ मे ध्यान रखो कि बिना सोचे समझे हमको कभी भी कुछ भी नहीं करना है। सफलता आपके कदम चूमने के लिए बेताब है अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हो तो। तो लाइफ मे ध्यान रखो कभी धैर्य को मत छोड़ो और हमेशा पॉजिटिव सोचो जिंदगी बहुत आसान और प्यारी लगेगी।
स्कूल,कॉलेज और फिर जॉब ये सब बहुत ही मुस्किल होता है जैसा आप सोचते हो वैसा तो बिलकुल नहीं यह सच है और शायद आसान भी वो इसलिए की जो मेहनत करता है उसे फल जरूर मिलता है।
पर सच यह है की अगर हम शुरू से मेहनत करें तो फिर हम सक्सेस जरूर होते हैं। तो फिर आप मेहनत कीजिये और सफलता को हासिल कीजिये।
यहाँ पर मैं आपको यह बताऊंगा कि १०+२ के बाद छात्र को कोनसी पढाई करनी चाहिए और कोनसी स्ट्रीम सेलेक्ट करनी चाहिए। क्योंकि ज्यादातर छात्र दसवीं के बाद कन्फूज रहते हैं कि कोनसे सब्जेक्ट से और कोनसी यूनिवर्सिटी से कोर्स करना सही होगा और कोनसी ऐसी स्ट्रीम है जो हमे एक अच्छा जॉब दिलाएगी।
आप सभी को यह ध्यान देना होगा कि कभी भी आपको परेशान नहीं होना है और जल्दबाजी भी नहीं करनी है।
बहुत सारे स्टूडेंट्स जल्दबाजी में या फिर किसी दूसरे की होड़ में आकर गलत स्ट्रीम का चयन कर लेते हैं और बाद में उनको पछताना पड़ता है। सबसे पहले अपने पेरेंट्स से सलाह लेनी चाहिए और जो जरुरी भी होती है क्योंकि माता पिता ही अपने बच्चे के भविष्य के बारे में सही निर्णय लेते हैं। दूसरी बात यह है कि अपनी एबिलिटी को पहचानो और सोचो की मेरी किस चीज मे रूचि है और किस चीज को आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। मैं तो ये कहूँगा कि आप सुनो सब की मगर करो दिल की। मगर इसमें भी एक बात सोचने वाली है कि
जो हम करने जा रहे हैं वो सही है या नहीं। मतलब वो हमारे फ्यूचर को सेव करेगी या नहीं। वो हमे अच्छी जॉब दिलाएगी या नहीं। ये सब सोचने वाली बात है। खुद सोचो और आगे बढ़ो किसी को फॉलो मत करो उसके पीछे मत दौडो। आप खुद समझ जायेंगे कि क्या गलत है और क्या सही है। अब मैं ये क्लियर कर देना चाहता हूँ कि आप को चयन कैसे करना है कि आप क्या चीज अपनी कॉलेज की स्टडी में सेलेक्ट करें। पहली बात जाती है आपकी स्ट्रॉंगनेस्ट यानी आप किस सब्जेक्ट मे बेस्ट हैं आपसे अगर कोई पूछे और आप उस सब्जेक्ट मे परफेक्ट हो तो फिर ये सही रास्ता है आपके फ्यूचर के लिए। तो फिर जो भी करो लाइफ मे ध्यान रखो कि बिना सोचे समझे हमको कभी भी कुछ भी नहीं करना है। सफलता आपके कदम चूमने के लिए बेताब है अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हो तो। तो लाइफ मे ध्यान रखो कभी धैर्य को मत छोड़ो और हमेशा पॉजिटिव सोचो जिंदगी बहुत आसान और प्यारी लगेगी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment